Saturday 02-08-2025

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने दिए निर्देश आदतन वन एवं वन्य प्राणियों के अपराधियों की सूची साझा की जाए

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Friday Mar 28 2025
  • / 538 Read

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने दिए निर्देश आदतन वन एवं वन्य प्राणियों के अपराधियों की सूची साझा की जाए

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में वन विभाग की संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से वन भूमि पर संगठित अवैध वृक्ष कटाई, वन भूमि पर अतिक्रमण, अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले लोगों को संयुक्त प्रयास से उनके मंसूबे विफल करें। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए की वन क्षेत्र में अवैध कटाई अवैध उत्खनन एवं वन भूमि पर यदि कोई अतिक्रमण कर रहा है तो उसकी प्रभावी रोकथाम की जाए। राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग इसमें अपना सहयोग देते हुए ऐसे प्रयासों को सख्ती से रोके। कमिश्‍नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह वन विभाग के साथ वन क्षेत्र में संयुक्त रूप से गश्त कर विद्युत लाइनों को ट्रिपिंग से रोके एवं विद्युत लाइनों का रखरखाव समुचित रूप से करें। कमिश्‍नर ने कहा कि विद्युत लाइन के ट्रिपिंग को रोके ताकि वन्य एवं वन्य प्राणियों को विद्युत करंट से बचाया जा सके। कमिश्‍नर ने कहा कि विद्युत विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी वन विभाग के साथ संयुक्त गश्त कर वन अपराधियों द्वारा विद्युत लाइन से करंट लगाकर की जा रही अवैध शिकार गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए एवं विद्युत की अनियमित ट्रिपिंग होने पर इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल साझा करें। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए कि आपसी समन्वय स्थापित कर अवैध शिकार गतिविधियों को प्राथमिकता से विफल किया जाए।

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम वन मंडल एवं हरदा तथा सामान्य वन मंडल उत्तर दक्षिण एवं पश्चिम बैतूल में आदतन वन एवं वन्य प्राणियों के अपराधियों के नामों की सूची बनाकर आपस में साझा किया जाए। सूची पुलिस विभाग को भी दी जाए।

वन संरक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मालिक मकबूजा प्रकरणों में वृक्षों की कटाई हेतु खसरे के मालिकाना हक एवं स्वामित्व की पुष्टि ग्राम पंचायत के सरपंचों द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राजस्व एवं वन विभाग की अनापत्ति भी आवश्यक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार सरपंच वन भूमि एवं खसरे के मालिक की भूमि पर स्थित वृक्षों में फर्क नहीं समझ पाते हैं इसके लिए सभी सरपंचों का प्रशिक्षण कराया जाना उचित रहेगा।

वन संरक्षक ने बताया कि सोहागपुर वन क्षेत्र में वन भूमि पर कतिपय लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। उन्होंने बताया कि हर्बल पार्क की स्थिति में अब सुधार हुआ है। पूर्व में यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के पश्चात हर्बल पार्क घूमने लायक हो चुका है। और लोग आकर्षित होकर यहां सैर करने के लिए आ रहे हैं। वन मंडल अधिकारी द्वारा भी हर्बल पार्क की एप्रोच रोड को ठीक किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि स्पोर्ट्स एडवेंचर का कार्य किया जाए तो जिले के काफी लोग हर्बल पार्क आने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिम भी स्थापित किया गया है। जिम की सदस्यता फ्री रखी गई है।

संभाग स्तरीय टास्क फ़ोर्स समिति की बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, वन मंडल अधिकारी मयंक गुर्जर, सुश्री बासु कनौजिया, विजयंत नाथन आदि उपस्थित रहे। बैतूल कलेक्टर  नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन उपस्थित हुए।

Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page