Sunday 06-07-2025

भगवान जगन्नाथ का स्नान के साथ मनाया जाएगा जन्मोत्सव, 27 को निकलेगी रथ यात्रा

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Monday Jun 09 2025
  • / 61 Read

भगवान जगन्नाथ का स्नान के साथ मनाया जाएगा जन्मोत्सव, 27 को निकलेगी रथ यात्रा

नर्मदापुरम। डोंगरवाडा स्थित अखंड मंडलेश्वर धाम में भगवान जगन्नाथ जी का जन्मोत्सव 11 जून बुधवार देव स्नान पूर्णिमा को भगवान के स्नान के साथ आरम्भ होगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के ठाकुर राजा, डा आशुतोष शर्मा मुख्य अर्चक, बाबाजी प्रसाद दास ने बताया कि बुधवार को प्रातः 10 बजे भगवान जगन्नाथ जी मंदिर से बाहर आएंगे जिनका मंदिर परिसर में दिव्य स्नान होगा। भगवान जगन्नाथ जी के स्नान उपरांत श्रृंगार किया जाएगा। भगवान गजानन वेश धारण करेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। शाम को प्रभु भक्तों को दर्शन देने के बाद विश्राम करेंगे। परम्परा के अनुसार भगवान का स्वास्थ्य खराब रहेगा। इस दौरान कुशल वैद्य द्वारा उनका उपचार किया जाएगा। 

अपनी मौसी के घर जाएंगे प्रभु

स्वस्थ होने बाद 27 जून को प्रभु भक्तों को दर्शन देते हुए गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान प्रभु 5 जुलाई तक मालाखेड़ी स्थित स्वयंवरम गार्डन में रहेंगे। उसके बाद वापस मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में पुनः विराजमान होने के बाद 6 जुलाई को मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर समिति के भक्तों से आयोजन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page