नर्मदापुरम। हरियाली तीज के पावन अवसर पर धाकड़ महिला इकाई, जिला नर्मदापुरम द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सज-धजकर न केवल उत्सव का आनंद लिया, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण प्रदान करना है।
श्री धाकड़ महिला इकाई की जिला अध्यक्ष शिक्षा नागर ने बताया कि "हरियाली तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने और उसे संरक्षित करने का भी एक माध्यम है। हमारा प्रयास है कि समाज में जागरूकता फैले और अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण के लिए आगे आएं। इस जागरूकता अभियान में सुनीता नागर , मेकल नागर, लल्ली नागर, रिशा नागर, सरोज नागर, माया नागर, विंध्या नागर, कांचना नागर, प्रीति नागर उपस्थित रही।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details