Monday 23-12-2024

नपा के वाहनों के दस्‍तावेजो एवं वाहन चालको के लायसेंस की जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करने की कलेक्टर से जनसुनवाई में हुई शिकायत

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Tuesday Jul 09 2024
  • / 580 Read

नपा के वाहनों के दस्‍तावेजो एवं वाहन चालको के लायसेंस की जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करने की कलेक्टर से जनसुनवाई में हुई शिकायत

कलेक्टर सोनिया मीना ने जनसुनवाई में 117 आवेदनों पर की जनसुनवाई

नर्मदापुरम। आमजनों की समस्‍याओं के निराकरण के लिए प्रति मंगलवार जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आज आयोजित जनसुनवाई में 117 आवेदन प्राप्‍त हुए जिनकी कलेक्‍टर एवं संबंधित अधिकारियों ने सुनवाई की। नर्मदापुरम के विनोद कुमार ने नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम के वाहनों के दस्‍तावेजो एवं वाहन चालको के लायसेंस की जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही करने से संबंधित शिकायत की। कलेक्‍टर संबंधित अधिकारियों को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नर्मदापुरम के राजीव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के द्वारा रोस्टर से निविदा /विज्ञप्ति जारी नहीं करने की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की। आशीष मालवीय ने हरदा बायपास स्थित रोड पर हो रहे गड्ढे और रात्रि में स्ट्रीट लाइट नहीं होने की समस्या को लेकर कलेक्टर को शिकायत आवेदन दिया । ग्राम सिलारी तहसील इटारसी की श्रीमती अनिता बाई अपने पति की शिकायत लेकर जनसुनवाई पहुंची। उन्‍होने कलेक्‍टर सोनिया मीना को प्रस्‍तुत आवेदन में बताया कि उनका विवाह 8 वर्ष पूर्व रीति रिवाजों से हुआ था। उनके पति उनके साथ मारपीट करते है और दहेज लाने के लिए प्रताडित करते है। इन सब से परेशान होकर वे अपने माता पिता के साथ मायके में रह रही है। कलेक्‍टर ने एसडीएम को प्रकरण का परीक्षण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में गौतम नगर सोहागपुर के शेख असलम ने आवेदन प्रस्‍तुत कर बताया कि उनकी पत्नि उन्‍हे प्रताडित करती है। आए दिन लडाई झगडा एवं गाली गलौच करती है। खाना भी नही बनाती है। पत्नि के परिजन भी दहेज एवं मारपीट के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है। कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

      कोठी बाजार की 87 वर्षीय निर्मला मिश्रा ने अपने घर के दोनो ओर चाय वालों, फूल वालों की गुमटियों, टपरियों एवं ठेले वालों की शिकायत की कि वे फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकाने जमा ली है। साफ सफाई नही होने के कारण कचरे का अंबार लग गया है जिसके कारण सडी बदबू आती है। सिगरेट के धुएं के कारण इस उम्र में उन्‍हें परेशानी का सामना करना पड रहा है। कलेक्‍टर ने नगर पालिका अधिकारी को तत्‍संबंध में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

      जनसुनवाई में शास्‍त्री वार्ड सोहागपुर के रोहित मिश्रा ने स्‍कूल शिक्षा में वाहन चालक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। बानापुरा के भूतपूर्व सैनिक भागीरथ प्रसाद ने सिवनीमालवा जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा 3 करोड के भ्रष्‍टाचार की जांच सीबीआई से कराने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। नर्मदापुरम की कला कंडारे ने प्रस्‍तुत आवेदन में बताया कि जुलाई 2023 में सेवानिवृत्‍त होने के पश्‍चात उन्‍हें पेंशन तथा ग्रेजुएटी तो मिल गई लेकिन अन्‍य क्‍लेम अभी तक प्राप्‍त नहीं हुए है। इटारसी के नितांत गुप्‍ता ने धोखाधडी की शिकायत करते हुए आवेदन प्रस्‍तुत किया कि उनकी बेटी को रक्‍त की आवश्‍यकता थी। उन्‍होने स्‍वंय अपना रक्‍त दान किया एवं 1050 रूपये भी दिए। लेकिन उनकी राशि उन्‍हें वापस लौटा दी गई। लेकिन उनका रक्‍त देने से इन्‍कार कर दिया गया। उन्‍होने उनका रक्‍त लौटाने की मांग की।

Share News


खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details


Our Facebook Page