Saturday 02-08-2025
नर्मदापुरम। पत्रकार अतुल तिवारी की माता सरोज तिवारी जी का बुधवार को दुखद निधन हो गया है। 62 वर्ष की उम्र में उन्होंने रात साढ़े 8 बजे नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिनका अंतिम संस्कार नर्मदा नदी के तट स्थित राजघाट पर किया गया। जहां उनके पुत्र अतुल तिवारी, अमित तिवारी और गिरीश तिवारी ने मुख्याग्नि दी। सरोज तिवारी जी की अंतिम यात्रा में जिलेभर के पत्रकार एवं सामाजिक लोग शामिल हुए और श्रद्धांजलि दी।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details