नर्मदापुरम। श्रावण मास में मां नर्मदा की नगरी शिव भक्ति से सराबोर है। नागपंचमी के अवसर पर प्रति वर्षानुसार नर्मदापुरम जिले के डोंगरवाड़ा के राधाकृष्ण रामजानकी मंदिर मे आचार्य सोमेश परसाई के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। इस दौरान भगवान शिव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना भगवान भोलेनाथ से की गई। आचार्य सोमेश परसाई ने शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान सदाशिव सर्व कल्याण के दाता हैं, और भक्तों की अल्प सेवा से ही प्रसन्न होकर वह तीनों प्रकार के ताप से मुक्त कर देते हैं। आयोजन से जुड़े महेश चौकसे एवं परिवार द्वारा ये आयोजन विगत बारह वर्षो से सतत किया जा रहा है। इस दौरान पीयूष शर्मा, अरुण शर्मा, अभय वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, सागर शिवहरे, अर्चना पुरोहित, निर्मला हंस राय, गोविंद राय, महेंद्र तोमर, अर्पित मालवीय, सरपंच माखन कीर, नीरज बरग़ले, कंचनसिंह ठाकुर, संतोष साहू, सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उत्साह के साथ शामिल हुए और धर्म लाभ लिया।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details