Monday 23-12-2024

सडक़ो पर दौड़ रहा नगर पालिका का कंडम वाहन, शिकायत पर आरटीओ की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Monday Sep 09 2024
  • / 338 Read

सडक़ो पर दौड़ रहा नगर पालिका का कंडम वाहन, शिकायत पर आरटीओ की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति

नपा के अतिक्रमण दस्ते में इस्तेमाल वाहन का नही है बीमा और वैध रजिस्ट्रेशन

नपा के वाहनों में नहीें है नंंबर प्लेट , एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट 

नर्मदापुरम। जिले में परिवहन और यातायात विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी है जिसके चलते प्राइवेट बस, स्कूल बस, ऑटो सहित अन्य वाहनों की जांच कर वाहनों के दस्तावेजों में कमी और नियमो का पालन नहीं करने पर चालान की कार्यवाही के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन करने करने के लिए जागरूक अभियान भी चलाया जाता है। लेकिन सिर्फ आम आदमियों के वाहनों की जांच होने से लगता है कि नियम और कानून का पालन करना सिर्फ जनता का काम है, शासकीय कर्मचारियों और विभागों में लगे वाहनों पर परिवहन विभाग के नियम लागू नहीं होते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के कचरा वाहनों, अतिक्रमण दस्ते के वाहन, विद्युत मेेंटेनेंस वाहन, ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित अन्य वाहनों को बिना नंबर प्लेट के चलाया जा रहा है। नगर पालिका के वाहनों में कुछ वाहन ऐसे भी है जिनका रजिस्ट्रेशन निरस्त हो चुका है लेकिन वाहन शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में दौड़ाएं जा रहे है। ऐसा ही नगर पालिका का अतिक्रमण दस्ते में इस्तेमाल किया जा रहा वाहन क्रमांक एम पी 05 ई ए 0104 है। जिसका रजिस्ट्रेशन और बीमा निरस्त हो चुका है लेकिन मोटर व्हीकल एक्ट का धता बताकर वाहन को चलाया जा रहा है। उक्त वाहन की शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में कर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन आरटीओ विभाग जांच के नाम पर खानापूर्ति करता नजर आ रहा है। वहीं नगर पालिका के नियम विरुद्ध और निरस्त रजिस्ट्रेशन के वाहन पर रोक लगाने की शिकायत को सीएमओ श्रीमती हेमश्वरी पटले गंभीरता से नहीं ले रही है और वाहन को शहर में चलवाया जा रहा है। उक्त वाहन के नगर पालिका से बकायदा मेंटेनेंस और डीजल के भुगतान भी किए जा रहे जबकि वाहन नियम अनुसार कंडम हो चुका है। वाहन का बीमा भी समाप्त हो चुका है। ऐसे में अगर उक्त अतिक्रमण दस्ते के वाहन से यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कचरा वाहनों में एच एस आर पी प्लेट नहीं है और पीछे तो नंबर प्लेट ही नहीं है। यही हाल नपा के ट्रेक्टर-ट्रॉली, एक्सीलेटर वाहन का भी है जिसमें देखा जा सकता है कि नंबर प्लेट नहीं है और न ही रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है।


रजिस्ट्रेशन निरस्त वाहन की जनसुनवाई में हुई थी शिकायत

नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ते में रजिस्ट्रेशन निरस्त वाहन क्रमांक एम पी 05 ई ए 0104 के नियम विरुद्ध इस्तेमाल करने और नगर पालिका के समस्त वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर कमी पाएं जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने की शिकायत कलेक्टर नर्मदापुरम की जनसुनवाई में दिनांक 09/07/2024 को साक्ष्य सहित की गई थी। उक्त शिकायत आवेदन को कलेक्टर कार्यालय द्वारा जांच के लिए आरटीओ कार्यालय प्रेषित किया गया। जांच के नाम पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने सीएमओ नर्मदापुरम को पत्र लिखकर विभाग के वाहनों की सूची मांगी गई है। लेकिन सीएमओ श्रीमती पटले के द्वारा वाहनों की सूची नही दी और आरटीओ ने भी कोई वाहनों जांच नहीं की। वही शिकायतकर्ता को आरटीओ ने जांच के नाम पर उनके ऑनलाइन रिकॉर्ड की सूची में सीएमओ नर्मदापुरम के नाम से दर्ज सिर्फ 17 वाहनों की सूची दी है, जबकि नगर पालिका के वाहनों में ट्रेक्टर-ट्रॉली, कचरा वाहन, सीएमओ का विभागीय वाहन, विद्युत शाखा के मेंटनेंस के लिए एक्सिलेटर युक्त वाहन सहित अन्य वाहनों की संख्या 50 से ज्यादा है। आरटीओ विभाग द्वारा शिकायतकर्ता को प्रदान सूची में वहीं वाहन को नही बताया गया है, जिसकी शिकायत की गई है। लेकिन आरटीओ ने उक्त वाहन पर कार्यवाही करने की जगह शिकायतकर्ता को नगर पालिका के सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर 2023 में पंजीकृत वाहनों की सूची दी गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सूची उन्हीं वाहनों की प्रदान की गई है जिनके दस्तावेज पूर्ण है अपूर्ण दस्तावेजों के वाहनों को सूची में दर्शाया नहीं गया है।  आरटीओ श्रीमती निशा चौहान जांच के नाम से पल्ला झाड़ती नजर आ रही हैं।


Share News


खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details


Our Facebook Page