मध्य प्रदेश। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतियां उईके एवं नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार शामिल हुए। चयन समिति द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए श्री विजय यादव (सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक) का चयन किया गया। साथ ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए श्री उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), श्रीमती वंदना गांधी (समाजसेवी) एवं श्री ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) चयनित किये गये। चयन समिति के निर्णय के आधार पर राज्यपाल नियुक्ति आदेश जारी करेंगे। राज्य सूचना आयुक्त के 7 पद अभी भी खाली रखे गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सूचना आयोग में अप्रैल 2024 से मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के सभी पद खाली पड़े थे। इसके कारण आयोग में द्वितीय अपीलों और शिकायतों की सुनवाई ठप पड़ी है। नतीजे में आयोग में करीब 15,000 द्वितीय अपीलें लंबित हो गई हैं।अब नए मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के शपथ ग्रहण करने के बाद आयोग में फिर से सुनवाई होने लगेगी।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details