Saturday 02-08-2025

जिले में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाएगी सिल्वर मिस्ट, पावर मैक और राघवेंद्र सिंह रेत कंपनी

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Saturday Sep 14 2024
  • / 510 Read

जिले में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाएगी सिल्वर मिस्ट, पावर मैक और राघवेंद्र सिंह रेत कंपनी

नर्मदापुरम । पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत 14 सितंबर से 20 सितंबर तक पूरे सप्ताह रेत कंपनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राईवेट लिमिटेड नर्मदापुरम 1, पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड नर्मदापुरम 2 ,राघवेंद्र सिंह नर्मदापुरम 3 द्वारा लगभग 10 हजार से 12 हजार पौधे नर्मदापुरम तहसील में लगाने का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसकी शुरुआत आज रायपुर गांव से 500 पौधे लगाकर की गई। आज पौधारोपण कार्यक्रम में देवेश मरकाम जिला खनिज अधिकारी, कृष्णकांत परस्ते खनिज निरीक्षक और रेत ठेकेदार कम्पनी के प्रतिनिधि साकिब अहमद सहित कंपनी के कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी श्रंखला में होरियापीपल के पंचायत भवन, शासकीय माध्यमिक शाला, सड़क किनारे जामुन, नींबू, आम, बादाम, अशोक, आवला, गुलमोहर के पौधे लगाए और स्कूल के छात्र छात्राओ एवं ग्रामीण को पौधे भेट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

पौधारोपण करने के बाद पौधे का नाम, फोटो, रोपित पौधो की संख्या को वायुदूत ऐप पर अपलोड किया गया। पौधारोपण करने के बाद उन पौधो की देखभाल करने की भी कंपनी की मुख्य प्राथमिकता की बात कही गई। जिससे आने वाली पीढ़ी खुलकर हवा में सांस ले पाए, इसके लिए आज पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके साथ आइए मिलकर पौधे लगाए, पर्यावरण बचाए का संदेश भी दिया गया।



Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page