नर्मदापुरम। प्रभारी सहायक नियंत्रक नापतौल, (विधिक माप विज्ञान) नर्मदापुरम सलिल ल्यूक ने बताया कि नर्मदापुरम जिले मे नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) के अधिकारी सलिल ल्यूक व रीना शर्मा द्वारा त्यौहार मे विशेष जॉच अभियान के दौरान जिले की मिठाई/बेकरी, हाडवेयर बर्तन दुकान, पेन्ट दुकानो व किराना दुकानो आदि की जॉच की गई। जिसमे नर्मदापुरम मे इन्द्रा चौक में स्थित राजस्थान मिष्ठान पर कम मिठाई तौलने पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत कार्यवाही की गई। इसके साथ पिपरिया, सिवनी मालवा व इटारसी मे मिठाई, किराना हाडवेयर व अन्य संस्थानो के विरूद्ध विधिक मापविज्ञान (पैकेज वस्तु नियम) 2011 का उल्लंघन करने पर कार्यवाही कर 12 प्रकरण बनाये गये। नाप तौल अधिकारी सलिल ल्यूक द्वारा जानकारी दी गई कि शोभापुर मे 04 नवम्बर से 07 नवम्बर तक व्यापारिक संस्थाओ के नापतौल उपकरणो के सत्यापन / मुद्रांकन हेतु शिविर का आयोजन किया किया जा रहा हैं। व्यापारिक संस्थाओं जो नाप तौल उपकरणो का उपयोग करते है वह उपकरणो का सत्यापन कार्य शिविर में उपस्थित होकर करा लें। (विधिक माप विज्ञान) नर्मदापुरम श्री सलिल ल्यूक ने बताया कि नर्मदापुरम जिले मे नाप तौल विभाग (विधिक माप विज्ञान) के अधिकारी सलिल ल्यूक व रीना शर्मा द्वारा त्यौहार मे विशेष जॉच अभियान के दौरान जिले की मिठाई/बेकरीहाडवेयर बर्तन दुकानपेन्ट दुकानो व किराना दुकानो आदि की जॉच की गई। जिसमे नर्मदापुरम मे इन्द्रा चौक में स्थित राजस्थान मिष्ठान पर कम मिठाई तौलने पर विधिक मापविज्ञान अधिनियम 2009 के अंर्तगत कार्यवाही की गई। इसके साथ पिपरियासिवनी मालवा व इटारसी मे मिठाई
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details