Saturday 02-08-2025

मंगलाचरण से हुआ नर्मदा प्रकटोत्‍सव का शुभारंभ

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Monday Feb 03 2025
  • / 233 Read

मंगलाचरण से हुआ नर्मदा प्रकटोत्‍सव का शुभारंभ

नर्मदा प्रकटोत्सव महोत्सव की शुरुआत सोमवार को प्रातः 9:00 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण से हुई। मंगलाचरण के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलियासोहागपुर विधायक  विजयपाल सिंहनगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादवपूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मासिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावतसंयुक्त कलेक्टर अनिल जैन ने सेठानी घाट पर विधिवत पूजा अर्चना करजल एवं दूध अर्पित कर मंगलाचरण कर औपचारिक रूप से नर्मदा प्रकटोत्सव का शुभारंभ किया।

सेठानी घाट में प्रातः 9:30 बजे से तिलक भवन में कॉलेज एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई गई ।सभी ने रंगोली चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। सायं 7:00 बजे मां नर्मदा जी की महाआरती की जाएगी एवं रात्रि 8:00 बजे से सेठानी घाट पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत मुंबई की इशिता विश्वकर्मा द्वारा भक्ति गायन किया जाएगा ।

4 फरवरी को मां नर्मदा प्रकटोत्सव का भव्य आयोजन होगा। प्रातः 10:30 बजे जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचीन श्री नर्मदा मंदिर एवं नित्य आरती समिति द्वारा जन्म उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे श्री नर्मदा मंदिर मोरछली चौक से सेठानी घाट तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सायं 5:30 बजे महा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें धर्माचार्य पंडित सोमेश जी परसाई द्वारा महा अभिषेक का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। रात्रि 8:00 बजे मीशा शर्मा एवं उनके साथी गणों द्वारा निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी तथा रात्रि 8:30 बजे कशिश सीतलानी एवं उनके साथी गणों द्वारा कथा नर्मदा की को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा तथा रात्रि 9:00 बजे भक्ति गायन की श्रृंखला में विकास सिरमोलियार एवं उनके साथियों द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।


Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page