नर्मदा पथ नर्मदापुरम। महाशिवरात्रि मेला वर्ष 2025 का आयोजन 17 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। मेला के सफल संचालन के लिए प्रशासन द्वारा मटकुली से चौरागढ़ और नांदिया जंक्शन से नांदिया ग्राम तक संपूर्ण क्षेत्र को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनका कार्य क्षेत्र में सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना होगा। प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में समुचित आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता के लिए उत्तरादायी होंगे । वे क्षेत्र की सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे। प्रत्येक प्रभारी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, और वे अपने क्षेत्र में लगे सहयोगियों के कार्यों की सतत निगरानी करेंगे।
संबंधित सेक्टर प्रभारी अधिकारी हर दिन सुबह 08:00 बजे और सायंकाल 07:00 बजे की रिपोर्ट मुख्य मेला कंट्रोल रूम में स्थित तहसील कार्यालय पचमढ़ी में देंगे। इस दौरान अगर कोई आपातकालीन स्थिति या कानून व्यवस्था से संबंधित समस्या उत्पन्न होती है, तो वे मुख्य मेला कंट्रोल रूम से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।
महाशिवरात्रि मेला 2025 के दौरान मुख्य कंट्रोल रूम तहसील कार्यालय पचमढ़ी में स्थापित किया जाएगा, और इसका दूरभाष नंबर 07578-252025 रहेगा। किसी भी अनुशासनहीनता या कार्य स्थल पर अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण मेला क्षेत्र 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में अधिकारियों की ड्यूटी मेले के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई है।
सेक्टर a1 चौरागढ़ सहायक कंट्रोल रूम के लिए नायब तहसीलदार केसला शंकर सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार पिपरिया तीर्थ लाल इरपाची, तथा वनपाल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शंकर लाल मेहरा की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकारी चौरागढ़ मंदिर सेक्टर के कार्य क्षेत्र में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त सेक्टर में सहयोगी कर्मचारियों की सतत रूप से समीक्षा एवं निरीक्षण भी सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार सेक्टर a2 अंडरपास सहायक कंट्रोल रूम के लिए राजस्व निरीक्षक पिपरिया रितेश पांडुरे, सेक्टर a3 नांदिया जंक्शन सहायक कंट्रोल रूम के लिए तहसीलदार माखननगर अनिल पटेल तथा हवलदार इंस्पेक्टर जिला होमगार्ड आशीष दीवान, सेक्टर a4 सीता नहानी सहायक कंट्रोल रूम के लिए सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पचमढ़ी राकेश पवार, सेक्टर a5 बीड़ क्षेत्र मेडिकल कैंप के लिए राजस्व निरीक्षक पिपरिया विष्णु कांत कौशल एवं सचिव सुरेलाकला पिपरिया केशव पटेल, सेक्टर a6 बड़ा महादेव सहायक कंट्रोल रूम के लिए नायब तहसील इटारसी हीरू कुमरे, सेक्टर a7 भैरव गुफा सहायक कंट्रोल रूम के लिए नायब तहसीलदार डोलरिया सुनील गढ़वाल, सेक्टर a8 ग्राम नांदिया सहायक कंट्रोल रूम के लिए नायब तहसीलदार सिवनी मालवा शक्ति सिंह तोमर एवं उपवन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र दिनवा बफर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदा पुरम मनोहर लाल वादिवा की ड्यूटी लगाई गई है। सेक्टर a8 में ड्यूटी रथ अधिकारी एसडीएम जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा से भी समन्वय बनाते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर a9 जटाशंकर गुफा मेडिकल कैंप के लिए नायब तहसीलदार नर्मदापुरम दिव्यांशु नामदेव एवं उपयंत्री जनपद पंचायत पंकज साहू, सेक्टर a10 अस्थाई बस स्टैंड से होटल हाइलैंड पचमढ़ी तक के लिए नायब तहसीलदार बनखेड़ी श्री राम सिपाही मरावी, सेक्टर a11 आज स्थाई वाहन पार्किंग स्थल कैंप केंट पार्किंग से स्कूल ग्राउंड एवं न्यू होटल पार्किंग ग्राउंड तक के लिए तहसीलदार सिवनी मालवा नितिन कुमार राय, सेक्टर a12 पगार मेडिकल कैंप के लिए सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पचमढ़ी पंकज यादव तथा सेक्टर a13 मटकुली ( सिंगनामा से मटकुली) बैरियर कैंप के लिए तहसीलदार सोहागपुर एवं उप यांत्रिक जनपद पिपरिया नरेंद्र ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है।
महाशिवरात्री मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए निर्देशित किया गया है।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details