Saturday 02-08-2025

शासकीय अवकाश का फायदा उठाकर बिल्डर बदलवा रहा नाले का स्वरूप

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Saturday Feb 22 2025
  • / 203 Read

शासकीय अवकाश का फायदा उठाकर बिल्डर बदलवा रहा नाले का स्वरूप

नर्मदापुरम। शहर में बनाई जा रही कालोनियों में नियमों को ताक पर रख बिल्डर निर्माण कार्य कर रहे। नियम विरुद्ध निर्माण कार्यों को अधिकारियों द्वारा अनदेखा करने से उनकी भूमिका भी संदिग्ध रहती है। बिल्डर द्वारा नालों और शासकीय जमीनों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मीनाक्षी चौक के समीप बनाई जा रही निर्माणाधीन कॉलोनी का है। शनिवार का शासकीय अवकाश होने का फायदा उठा कर बिल्डर द्वारा वर्षों पुराने नाले का जेसीबी से स्वरूप बदल कर संकरा किया जा रहा था, जिससे आने वाले समय में अन्य कालोनियों के रहवासियों के घरों में नाले का पानी भरेगा। शांति नगर, ईशान परिसर और शिव कॉलोनी के रहवासियों ने बिल्डर के विरुद्ध विधायक सीताशरण शर्मा, एसडीम, सीएमओ नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम, वार्ड पार्षद मीना वर्मा को शिकायत आवेदन लिखा है। शिकायत में रहवासियों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि नाले का निर्माण कार्य रुकवाकर नाले को पुराने स्वरूप में किया जाए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त आवेदन शासकीय अवकाश होने से  सोमवार को दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो शिकायत की भनक बिल्डर को लग गई है जिसके चलते काम रोक दिया है। 



Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page