Saturday 02-08-2025

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 18 वाहन और मशीनें की गई जब्त

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Friday Mar 07 2025
  • / 280 Read

अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 18 वाहन और मशीनें की गई जब्त

नर्मदापुरम। जिले में अवैध उत्खननपरिवहन और भंडारण के विरूद्ध खनिजराजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा कई वाहनों और मशीनों को अवैध गतिविधियों में शामिल होने के कारण जब्त किया गया है।

02 मार्च 2025 को बानापुरा तह०-सिवनीमालवा से 01 डम्पर क्रमांक-RJ09GD9195 को रेत खनिज का ओवरलोड परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर पुलिस थाना सिवनीमालवा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है, नर्मदापुरम के रसूलिया से 01 डम्पर क्रमांक-MP05HE6354 को गिट्टी खनिज का अवैध परिवहन करते हुए  पाये जाने पर जप्त कर आर०टी०ओ० परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसी तरह 04 मार्च 2025 को ग्राम-बाबरीडिमावर से 08 नाव (मोटर वोट) को रेत खनिज के अवैध उत्खनन में जप्त कर थाना शिवपुर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है एवं ग्राम-मरोड़ा से 01 पोकलेन मशीन एवं 02 डम्पर MP05G7019, MP04HE2616 को मिट्टी खनिज के अवैध उत्खनन में जप्त कर थाना रामपुर गुर्रा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। 05 मार्च 2025 को ग्राम-केसला से 01 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज के अवैध उत्खनन / परिवहन में जप्त कर थाना केसला में सुरक्षार्थ रखा गया है। 06 मार्च 2025 को ग्राम-नाहरकोला से 01 लोडर01 ट्रेक्टर ट्राली एवं 07 मार्च 2025 को ग्राम-गुरंजघाट से 01 ट्रेक्टर ट्राली तथा ग्राम-अमलाड़ाकलॉ से 01 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज के अवैध उत्खनन / परिवहन में जप्त कर थाना शिवपुर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।

उक्‍त कार्यवाही कुल 18 वाहन और मशीनें जब्त की गई हैं। इन कार्यवाहियों में दिवेश मरकाम जिला खनि अधिकारीनायब तहसीलदार इटारसीपिंकी चौहान  खनि निरीक्षक, कृष्णकांत सिंह परस्ते  प्र० खनि निरीक्षकहेमन्त राज खनिज सिपाही एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।

जब्त किए गए वाहनों के खिलाफ मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खननपरिवहन और भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है।



Tags :

Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page