Saturday 02-08-2025

प्रशासन की संयुक्त टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, डंपरों में अतिरिक्त लगाई रिप, पट्टी को कटर मशीन से हटाया

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Monday Mar 24 2025
  • / 167 Read

प्रशासन की संयुक्त टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, डंपरों में अतिरिक्त लगाई रिप, पट्टी को कटर मशीन से हटाया

बैतूल ।  कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी एवं थाना यातायात प्रभारी ने ओवरलोडिंग वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया। खनिज अधिकारी मनीष पालीवाल ने बताया कि भारत-भारती के पास चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच की गई। ऐसे वाहन जिनकी सामान्य बॉडी पर अतिरिक्त रिप/पट्टी लगाकर रेत, गिट्टी या अन्य खनिज पदार्थों का परिवहन किया जा रहा था, उन्हें रोककर जांच की गई। इस दौरान गैस कटर मशीन से ऑन द स्पॉट अतिरिक्त लगाई गई रिप, पट्टी को हटाने की कार्रवाई की गई। ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई एवं 2 वाहनों पर खनिज अधिनियम में कार्यवाही की गई है। अभियान के दौरान वाहन मालिकों एवं संचालकों को दी निर्देश दिए है कि स्वेच्छा से अपने वाहनों से अतिरिक्त रिप/पट्टी हटा लें, अन्यथा किसी भी स्थान पर चेकिंग कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर की कार्रवाई

       चेकिंग अभियान के दौरान यातायात थाना प्रभारी द्वारा हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने एवं रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने की समझाइए दी गई। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने तथा तीन सवारी न बैठाने की हिदायत भी दी। इसके अलावा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी गई। यह अभियान यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं एवं अवैध ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।



Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page