नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इस क्रम में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कई वाहनों को जप्त किया गया है। जिला खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील माखननगर के ग्राम झालसरसेठ स्थित तवा नदी से रेत खनिज का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर एक जेसीबी मशीन (क्रमांक MP05DB0991) को जप्त किया गया। इसके अलावा, ग्राम पांजरा रोड, तवा पुल के पास से एक डंपर (क्रमांक MP04ZY6393) को गिट्टी के अवैध परिवहन करनें पर जब्त किया गया। इसी प्रकार सिवनीमालवा बायपास रोड से छह डंपर (MP04HE8809, MP09GE5298, RJ09GF7772, RJ09GE1535, MP47ZB9839, MP13H1080) को रेत खनिज के ओवरलोड परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही के दौरान जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, तहसीलदार सिवनीमालवा नितिन राय, खनि निरीक्षक पिंकी चौहान, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, खनिज सिपाही हेमंत राज एवं होमगार्ड बल की उपस्थित रहे। जप्त किये गये वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details