नर्मदापुरम। कहार महासंघ राष्ट्रीय संगठन मध्य प्रदेश ने बसंत माझी पर भरोसा जताते हुए नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष की कमान सौपी हैं। कहार महासंघ के प्रकाश कहार राष्ट्रीय अध्यक्ष कहार महासंघ, अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के अजय रैकवार, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी (म.प्र.) नीरज रैकवार, राष्ट्रीय सचिव सह मीडिया प्रभारी रामगोपाल रैकवार प्रदेश अध्यक्ष, रजनी सिंह कश्यप प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने बसंत मांझी को नर्मदापुरम का जिला अध्यक्ष घोषित किया है। समाज ने अध्यक्ष बनते ही कहार समाज के युवाओं ने माला पहनाकर मिठाई खिलाई और बसंत माझी के मार्गदर्शन में कहार समाज कैसे बडे इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की साथ ही कहार महासंघ को कैसे जिला स्तर पर मजबूत किया जाए इसकी रणनीति भी बनाई गई। कहार समाज को शासन स्तर से मिलने वाली योजना कैसे मिले इस पर भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने युवाओं से कहीं। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को सचिन केवट, उमेश कहार, राजेश कहार, देवेन्द्र केवट, गौरव देव, नितेश, राकेश कहार, करण, आयुष, शुभम, पीयूष बाबू अंशु ने माला पहनाकर बधाई दी साथ ही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बसंत माझी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को बढ़ाने की बात भी कही।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details