नर्मदापुरम। 17 अप्रैल को स्थायी बस परमिट के लिए बस ऑपरेटरो से लिखित में आपत्ति कमिशनर कार्यालय में आमंत्रित की गई थी जो अब शून्य (निरस्त) घोषित की गई है। उल्लेखनीय है की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार एवं संभाग आयुक्त नर्मदापुरम के समक्ष दिनांक 24 मार्च 2025 को जारी एजेंडा अनुसार स्थायी बस परमिट के कुल 165 आवेदन पत्रों पर दावा एवं लिखित आपत्ति हेतु 17 अप्रैल की तिथि नियत की गई थी। 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लिखित में आपत्ति आमंत्रित की जानी थी, लेकिन अब वह लिखित आपत्ति शून्य (निरस्त )घोषित की गई है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार एवं संभाग आयुक्त नर्मदापुरम संभाग द्वारा जारी एजेंडा अनुसार आवेदकों के आवेदन पत्रों का ऑनलाइन पोर्टल पर परीक्षण किए जाने पर निर्धारित पोर्टल में 15 मई 2023 से एजेंडा जारी एवं 24 मार्च 2025 तक फ्रेश परमिट पर्पज अंतर्गत कुल ऑनलाइन आवेदन पत्र की संख्या एवं जारी एजेंडा में शामिल आवेदन पत्रों की संख्या में भिन्नता होने के कारण जारी एजेंडा प्रथम दृष्टि अपारदर्शी एवं दूषित प्रदर्शित होने से 17 अप्रैल को ली जाने वाली लिखित आपत्ति शून्य (निरस्त) घोषित की गई है, साथ ही सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित को अवगत कराते हुए समस्त लंबित आवेदनों का विधिवत गंभीरता पूर्वक परीक्षण कर यथाशीघ्र निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण नवीन एजेंडा प्रारूप 22 अप्रैल 2025 तक क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार नर्मदापुरम संभाग के समक्ष प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details