नर्मदापुरम में शराब का अवैध कारोबार चरम पर है एक तरफ शासन ने नर्मदापुरम ने शराब बिक्री पर रोक है उसके बाद अवैध रूप से नर्मदापुरम में शराब का परिवहन और विक्रय किया जा रही है। जिसका अंदाजा इस वीडियो में लगाया जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा से लाई जा शराब थी। एक्टिवा वाहन के एक्सीडेंट के बाद शराब की बोरी रोड पर गिर गई और शराब की बोतल रोड पर फैल गई जिसको लूटने की होड सी मच गई। उक्त वीडियो नर्मदापुरम शहर का है , जिसमें शराब की बोतले लोग उठाकर ले जाते दिख रहे है । कुछ देर बाद जिसकी शराब थीं उन्होंने स्कूटी पर लेकर चले गए पर इस दौरान कही भी आबकारी या पुलिस कार्यवाही के लिए नहीं आ सकी।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details