नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में वित्तीय अनियमितता को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। जनवरी 2024 को नगर पालिका के राजस्व वसूली और रसीदों में करोड़ों रुपए की आर्थिक अनियमितता की शिकायत पर जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। लेकिन पहली बार जागरुक नागरिक वार्ड नंबर 30 ग्वालटोली के भूतपूर्व पार्षद इमरत लाल उर्फ मुन्ना ग्वाला के द्वारा जमा राशि के गबन की शिकायत पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम को कर कार्यवाही की मांग की है। मुन्ना ग्वाला ने दिनांक 05/08/2019 को कॉलोनाइजर रजिस्ट्रेशन शुल्क के 50 हजार की नगद राशि नगर पालिका के वसूली काउंटर पर जमा की गई थी उक्त राशि भुवन मेहता ने प्राप्त कर जमा रसीद दी, लेकिन उक्त राशि को नगर पालिका के कोष / कैश में जमा नहीं कर गबन कर ली गई, जिसे शिकायतकर्ता मुन्ना ग्वाला द्वारा शासन को आर्थिक क्षति और स्वयं , के साथ हुई धोखाधड़ी बताते हुए नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर भुवन मेहता पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा नर्मदापुरम को आवेदन दिया है।
उल्लेखनीय है कि मुन्ना ग्वाला द्वारा उक्त जमा राशि की जानकारी आर टी आई के अंतर्गत मांगी गई थी। उक्त जानकारी के संबंध में नगर पालिका द्वारा पत्र क्रमांक 2819/न पा/2025 नर्मदापुरम दिनांक 21.04.2025 मुन्ना ग्वाला को दिया गया। उक्त पत्र में नपा के सहायक ग्रेड 3 प्रभारी कैशियर गौरव वर्मा ने अपने प्रतिवेदन में उल्लेख किया है मुन्ना ग्वाला द्वारा जमा की गई 50 हजार की राशि कैशियर कैश बुक में जमा नहीं है। नगर पालिका के द्वारा जारी पत्र के आधार पर शिकायत की है। मुन्ना ग्वाला ने अपने आवेदन में लेख किया है कि कंप्यूटर ऑपरेटर भुवन मेहता द्वारा शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी कर कूटरचना एवं धोखाधड़ी कर शासकीय राशि का गबन किया गया है। भुवन मेहता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मुन्ना ग्वाला ने आवेदन दिया है।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details