Saturday 02-08-2025

निर्माणाधीन आर आर सी रोड पर ठेकेदार द्वारा की जा रही अमृत जल योजना से तराई

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Tuesday May 06 2025
  • / 227 Read

निर्माणाधीन आर आर सी रोड पर ठेकेदार द्वारा की जा रही अमृत जल योजना से तराई

क्या सीएमओ की नहीं सुनते उपयंत्री तोमर ? लोकल होने का उठा रहे फायदा

नर्मदापुरम। सैया भए कोतवाल तो फिर डर काहे का यह कहावत नगर पालिका नर्मदापुरम में चरितार्थ हो रही है। मालाखेड़ी चक्कर रोड से कुलामढ़ी रोड तक बनाई जा रही आर आर सी रोड का निर्माण में अमृत जल योजना से तराई की जा रही है। शहर में अमृत योजना के अंतर्गत पेय जल की आपूर्ति की जा रही है लेकिन आर आर सी रोड बना रहे ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध अमृत योजना के पेय जल से तराई तराई कर पानी का दुरपयोग किया जा रहा है। ओर जल प्रदाय शाखा के प्रभारी हो या कर्मचारी ने इसे देखना भी उचित ना समझा। दरअसल नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 में कायाकल्प 2.0 के अंतर्गत उक्त रोड का निर्माण तथास्तु कंपनी से ठेके पर कराया जा रहा है। वहीं रोड की तराई में अमृत योजना के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा और दिखावे के लिए पानी के टैंकर रख हुए हैं। भीषड़ गर्मी में जहां शहर के कई क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है ऐसे में ठेकेदार द्वारा पीने के पानी का दुरपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पीने के पानी से रोड की तराई करना कही न कही नगर पालिका के उपयंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करती है। उक्त संबंध में 29 अप्रैल 2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले और उपयंत्री श्री महेंद्र तोमर को व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो भेज कर अवगत कराया गया जिस पर सीएमओ श्रीमती पटले ने कार्यवाही की बात कही साथ ही उनके द्वारा उपयंत्री महेंद्र तोमर को वीडियो के आधार पर ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए गए। लेकिन सीएमओ के निर्देश के बाद भी ठेकेदार को कोई नोटिस नहीं दिया गया। जब उपयंत्री से कार्यवाही के लिए फोन पर किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। 

जन चर्चा है कि तथास्तु कम्पनी के द्वारा इस सड़क का काम तो किया जा रहा है पर ऐसे लोग काम कर रहे है जिन्होंने पहले सरकारी बस स्टैंड पर कार्य किया था, गुणवत्ता का कितना ध्यान इस सड़क पर दिया जा रहा है यह तो किसी अधिकारी या कलेक्टर के द्वारा जांच की जाए जब पता चलेगा। हालांकि पूरे मामले की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा मुख्यमंत्री से करने वाले है जिससे शासन के पैसों का दुरुपयोग नहीं हो सके। उक्त पूरे मामले की सूक्ष्म जांच करने की मांग करेंगे साथ ही उपयंत्री महेंद्र तोमर ओर जल शाखा प्रभारी आयुषी रिछारिया की शिकायत भी की जाएगी।


Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page