नर्मदापुरम। जिले की प्रवीण्य सूची में शामिल समेरिटन्स स्कूल माखननगर की छात्रा आस्था भविष्य में सीए बनना चाहती है। ज्ञात रहे कि आस्था ने कक्षा 12वीं में कॉमर्स संकाय में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और परीक्षा में 94.8% अंक अर्जित किए।
आस्था कैथवास की माँ आरती कैथवास समेरिटंस विद्यालय में ही कार्यरत हैं। उनकी तीन बेटियां विद्यालय में ही शिक्षा ग्रहण करती हैं। उनकी आर्थिक स्थिति और प्रतिभा को देखते हुए शाला के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा ने बेटियों को निःशुल्क शिक्षा देने का वचन दिया और उसे निभाया। बेटियों ने भी अपने परिश्रम से उन्हें कभी निराश नहीं किया। आस्था की बड़ी बहन याशिका कैथवास ने वर्ष 2019-2020 में बोर्ड परीक्षा में 83 प्रतिशत, यशना कैथवास ने वर्ष 2022-2023 में 80 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे। आस्था की मां ने बेटियों की सफलता का सारा श्रेय डायरेक्टर डा शर्मा को दिया।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details