नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले मे 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर रेत कंपनी मेसर्स राघवेंद्र सिंह पिपरिया द्वारा को खास तरीके से मनाने के लिए कंपनी ने कुलामड़ी रोड पर 300 सदाबहार फलदार पेड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है । रेत कंपनी द्वारा कुलामड़ी रोड को हरा भरा बनाने ओर पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश से पौधरोपण किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रेत कंपनी द्वारा जिले मे 1000 फलदार पौधे लगाए गए थे। उक्त पौधारोपण के दौरान पौधों के साथ ट्री गार्ड भी लगाए गए, जिससे वृक्षों का रखरखाव भी सही से हो पाए यह भी ध्यान रखा गया है। रेत कंपनी ने अमरूद, आम, अशोक, आंवला, गुलमोहर, करंज, बादाम, सप्तकर्णी के पौधे मुख्यतः लगाए गए । इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि मोहन तंवर, जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, मध्य प्रदेश माइनिंग कॉरपोरेशन के पधाधिकारी गोपाल, मुकेश तिवारी , जितेंद्र तोमर सहित रेत कंपनी के समस्त कर्मचारीगण मौजूद उपस्थित रहे।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details