नर्मदापुरम। शासकीय स्कूल में बच्चों के नीचे बैठे अक्सर देखा जाता है वहीं प्राइवेट स्कूल में बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था होती है। सरकारी स्कूल के बच्चों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले की रेत कंपनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड ने छोटा सा प्रयास स्कूल के बच्चों के डेस्क और बेंच प्रदान कर किया है। जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन में सिल्वर मिस्ट कम्पनी ने शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में 25 बेंच और डेस्क प्रदान किए गए। वही रेत कंपनी द्वारा बताया गया कि सरकारी स्कूल के बच्चे जमीन पर दरी बिछा कर पढ़ाई न करना पढ़े इसके लिए बेंच और डेस्क प्रदान की गई है और सरकारी स्कूल में भी निजी स्कूल जैसा माहौल दिखाई देगा। स्कूल में बेंच और डेस्क देखकर बच्चों में खुशी का माहौल दिखाई दिया । शासकीय स्कूल में बेंच और डेस्क प्रदान करने के अवसर पर जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, हेमंत, ग्राम सरपंच कोधुराम मेहरा, स्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष साहू , सुरेश बरेले सहित रेत कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details