Friday 29-08-2025

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन किए जप्त

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Thursday Aug 21 2025
  • / 318 Read

अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन किए जप्त

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध खननपरिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। खनिजराजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अगस्त माह की विभिन्न कार्यवाहियों में कई वाहन एवं नावें जप्त की हैं। गत दिवस को ग्राम डिमावर से बिना नंबर का जॉनडियर ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत के अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना सिवनी मालवा की अभिरक्षा में रखा गया। नर्मदापुरम के कालिका नगर क्षेत्र से सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना नंबर पत्थर खनिज का परिवहन करते हुए जप्त किया गया। सिवनी मालवा तहसील की ग्राम झिल्लाय से दो डम्पर क्रमांक एमपी 04 एचई 3354 एवं एमपी 33 एच 1792 को मुरूम खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा गया। इसी दिन ग्राम मनवाड़ा एवं आंचलखेड़ा से रेत का अवैध भंडारण भी जप्त किया गया। ग्राम बाबरी एवं डिमावर (तह. सिवनी मालवा) से 6 मोटरबोट (नावें) रेत का अवैध उत्खनन करते हुए जप्त कर थाना शिवपुर में अभिरक्षा में रखा गया। ग्राम पुरैनाकलॉतहसील बनखेड़ी से नदी से रेत खनिज के अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम नानपातहसील डोलरिया से ट्रैक्टर-ट्रॉली क्रमांक एमपी 05 जेई 5836 रेत के अवैध परिवहन करते हुए जब्त की गई। टोल नाका जासलपुरतहसील नर्मदापुरम से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ी गईजिसे आरटीओ प्रांगण में सुरक्षित रखा गया है। उक्‍त कार्यवाहियों में जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकामखनिज निरीक्षक पिंकी चौहानप्रभारी खनिज निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्तेहेमंत राज सिपाही (खनिज) एवं होमगार्ड बल की सक्रिय भूमिका रही। जप्त वाहनों एवं प्रकरणों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खननपरिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Tags :

Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page