थीम और विचारों में बदलाव लाकर अच्छा काम करें : जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे
नर्मदापुरम। जिले की पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ सौजान सिंह रावत के मार्गदर्शन में पंचायतों की स्थिति में लगातार सुधार हुआ है और जिले की अनेक पंचायतें पुरस्कृत व सम्मानित भी की जा रही हैं। इसी क्रम में संजय गांधी युवा नेतृत्व एवं ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी के तत्वावधान में जनपद पंचायत नर्मदापुरम में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) 1.0 विमोचन कार्यक्रम एवं 2.0 हेतु डेटा प्रविष्टि प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में समस्त लाइन विभागों से प्राप्त सूचकांकों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी जीआरएस, सचिव एवं सरपंच अपनी पंचायतों में स्वच्छता का वातावरण बनाने और उन्हें विकसित पंचायत के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि “थीम और विचारों में बदलाव लाएं और अच्छा काम करें।”
PAI 1.0 विमोचन कार्यक्रम के अंतर्गत 20 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही PAI 2.0 की जानकारी भी विभागीय अधिकारियों को दी गई। प्रशिक्षण SGI पचमढ़ी की ट्विंकल बंजारे द्वारा दिया गया, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण और PAI 2.0 पोर्टल पर प्रविष्टि की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई।
जिला समन्वयक सौरभ शर्मा ने बताया कि PAI 2.0 वर्ष 2023-24 के आंकड़ों की प्रविष्टि के लिए चलाया जाएगा, जिसमें जिले की सभी पंचायतें भाग लेंगी। प्रशिक्षण में बीपीओ रेवाशंकर लौवंसी, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, जिला समन्वयक अरविंद धुर्वे, एसबीएम ब्लॉक समन्वयक रामकुमार गौर, ब्लॉक समन्वयक अनुराग साहू, डाटा एंट्री ऑपरेटर आशीष बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनपद के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details