Monday 07-07-2025

एनएचपीसी में 'स्वच्छता पखवाड़ा 2024' का शुभारंभ

  • Updated Thursday May 16 2024
  • / 228 Read

एनएचपीसी में 'स्वच्छता पखवाड़ा 2024' का शुभारंभ

दिनांक 16 मई 2024 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में स्वच्छता पखवाड़ा 2024' के शुभारंभ के अवसर पर एनएचपीसी कार्मिकों को 'स्वच्छता शपथ' दिलाते हुए श्री आर.पी. गोयल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी।

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी, दिनांक 16 मई से 31 मई 2024 तक निगम मुख्यालय सहित पूरे देश में स्थित अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, परियोजनाओं और पावर स्टेशनों में 'स्वच्छता पखवाड़ा 2024' मना रही है। इस अवसर पर श्री आर.पी. गोयल, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी, श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी एवं श्री आर.के. चौधरी, निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएं), एनएचपीसी द्वारा दिनांक 16 मई, 2024 को एनएचपीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों, परियोजनाओं और पावर स्टेशनों के प्रमुखों और विभागाध्यक्षों के साथ सभी एनएचपीसी कार्मिकों को 'स्वच्छता शपथ' दिलाई गई।

इस पखवाड़े के दौरान, एनएचपीसी द्वारा अपने सभी कार्यस्थलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण/पौधारोपण, नाटक प्रस्तुति, सफाई किट/ सैनिटरी पैड का वितरण, स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page