नर्मदापुरम। वर्ष 24-25 के नर्मदापुरम जिले के खिलाड़ियो का लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन 30 एवं 31 मई 2024 को भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी भोपाल के द्वारा आयोजित किया गया है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि प्रतिभा चयन में आयु गणना 31 मई 2024 की स्थिति में किया जाएगा। नवीन खिलाड़ी इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से संपर्क कर अथवा मुख्य प्रशिक्षक महासिंह राव के मोबाईल नंबर 9868119398, सहायक प्रशिक्षक रेखा रानी मो.नं. 8950863330 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 12 से 16 वर्ष व राज्य व राष्ट्रीयस्तर के खिलाड़ी 12 से 18 वर्ष आयु की गणना की जाएगी। प्रतिभा चयन भोपाल में 30 एवं 31 मई 2024 को किया जाएगा।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details