Monday 23-12-2024

दो दिनो में अवैध उत्‍खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही में 6 डम्‍पर, 4 ट्रेक्‍टर ट्राली जप्‍त कर पुलिस अभिरक्षा में रखे

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Wednesday May 29 2024
  • / 137 Read

दो दिनो में अवैध उत्‍खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही में 6 डम्‍पर, 4 ट्रेक्‍टर ट्राली जप्‍त कर पुलिस अभिरक्षा में रखे

कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान खनिजराजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पुरे जिले में कार्यवाही जारी है। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम दिवेश मरकाम ने बताया है कि 28 मई 2024 को राजस्वपुलिसपरिवहन एवं खनिज विभाग द्वारा जाँच के दौरान ग्राम-मनवाड़ातह०-माखननगर से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 4 डम्पर क्रमांक- MP04ZX 6815MP04 HE 5836MP04 ZX 8846MP 04 ZV 3574 एवं माखननगर से गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए डम्पर क्रमांक-एम.पी. 04एच.ई.5138 को जप्त कर पुलिस थाना माखननगर की अभिरक्षा रखा गया है। तहसीलदार नर्मदापुरम शहरी द्वारा मालाखेड़ी नर्मदापुरम से रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली स्वराज-735 बिना नंबर को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम में खड़ा किया गया तथा 29 मई 2024 को माखननगर रोड़ ग्रीन पार्क के पास से रेत का अवैध परिवहन करते हुए डम्पर क्रमांक-एम.पी.05जी.8564 को जप्त कर आर.टी.ओ. कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)सिवनीमालवा सरोज परिहार द्वारा 03 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्यवाहियों में श्रीमती नीता कोरीअनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)नर्मदापुरमश्रीमती सरोज परिहारअनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनीमालवा संतोष मिश्राउप पुलिस अधीक्षक परिवहनश्रीमती निशा चौहानक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरमखनिज अधिकारी दिवेश मरकामश्रीमती पिंकी चौहानकृष्णकांत सिंह परस्ते एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। बताया गया है उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खननपरिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Tags :

Share News


खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details


Our Facebook Page