कलेक्टर सोनिया मीना से प्राप्त निर्देश के पालन में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पुरे जिले में कार्यवाही जारी है। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम दिवेश मरकाम ने बताया है कि 28 मई 2024 को राजस्व, पुलिस, परिवहन एवं खनिज विभाग द्वारा जाँच के दौरान ग्राम-मनवाड़ा, तह०-माखननगर से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 4 डम्पर क्रमांक- MP04ZX 6815, MP04 HE 5836, MP04 ZX 8846, MP 04 ZV 3574 एवं माखननगर से गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए डम्पर क्रमांक-एम.पी. 04एच.ई.5138 को जप्त कर पुलिस थाना माखननगर की अभिरक्षा रखा गया है। तहसीलदार नर्मदापुरम शहरी द्वारा मालाखेड़ी नर्मदापुरम से रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्राली स्वराज-735 बिना नंबर को जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम में खड़ा किया गया तथा 29 मई 2024 को माखननगर रोड़ ग्रीन पार्क के पास से रेत का अवैध परिवहन करते हुए डम्पर क्रमांक-एम.पी.05जी.8564 को जप्त कर आर.टी.ओ. कार्यालय परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सिवनीमालवा सरोज परिहार द्वारा 03 ट्रेक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्यवाहियों में श्रीमती नीता कोरी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नर्मदापुरम, श्रीमती सरोज परिहार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिवनीमालवा, संतोष मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक परिवहन, श्रीमती निशा चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम, खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, श्रीमती पिंकी चौहान, कृष्णकांत सिंह परस्ते एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। बताया गया है उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details