Monday 23-12-2024

390 डम्पर अवैध मुरूम की गई जप्त

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Thursday May 30 2024
  • / 136 Read

390 डम्पर अवैध मुरूम की गई जप्त

हरदा जिले में खनिज के अवैध भण्डारण, परिवहन और उत्खनन रोकने के लिए कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में राजस्व एवं खनिज विभाग के दल ने गुरूवार को हंडिया रोड़ पर बजाज शोरूम के पीछे अवैध रूप से एकत्र की गई लगभग 390 डम्पर अवैध मुरूम जप्त करने की कार्यवाही की। इस दौरान एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया, जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश व तहसीलदार श्रीमती लविना घाघरे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एसडीएम श्री कुमार शानु ने बताया कि यह मुरूम रामभरोस पिता बद्री प्रसाद जाट, जगदीश पिता रामकरण राजपूत व सुरेंद्र पिता रामकरण राजपूत की भूमि पर अवैध रूप से भंडारित की गई थी। इस मामले में प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

रेत के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त

 हंडिया तहसीलदार श्री आर.के. झरबड़े ने बताया कि हंडिया तहसील के ग्राम सुरजना में लगभग 3 घन मीटर रेत का अवैध परिवहन करते हुए बिना नम्बर की 1 ट्रैक्टर ट्राली देखी गई, जिसे मौके पर ही रोक कर जप्ती की कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर थाना हंडिया में रखवाया गया। 



Tags :

Share News


खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details


Our Facebook Page