नर्मदापुरम | नर्मदा नदी के हर्बल पार्क स्थित घाट पर कोठी बाजार के ऋषभ रैकवार के डूब जाने के बाद प्रशासन ने घाट पर जाने वाले रास्ते को बुधवार को बैरेक्टस लगाकर बंद कर दिया है| लेकिन अपनी जान जोखिम मे डालकर गर्मी से राहत पाने और मस्ती करने के लिए हर्बल पार्क घाट पर अन्य रास्ते से से पहुँच रहे है | हर्बल पार्क घाट को प्रशासन की तरफ से प्रतिबंधित किया गया है जिसके के लिए हर्बल पार्क की तरफ से बैरेकट्स लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया लेकिन नौजवान पोस्ट ऑफिस के रास्ते से घाट पर पहुँच रहे है | हाँलाकि पोस्ट ऑफिस की तरफ भी बैरेकट्स लगाए गए है लेकिन रास्ता चालू है | 2022 मे बुदनी स्थित वर्धमान फैक्ट्री मे काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे डूबने के बाद प्रशासन ने दोनों रास्तों पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए थे जो की अभी भी लगे है | प्रशासन की तरफ से सुरक्षा लगाए गए चेतावनी बोर्ड मे साफ लिखा है कि इस घाट पर कई व्यक्तियों की मृत्यु चोर रेत की कमजोर सतह पर छुपे गहरे गड्ढों की वजह से हो चुकी है | 2022 मे 4 बच्चों के डूबने के बाद हर्बल पार्क के घाट पर नहाने वाले लोगों की भीड़ काफी हद तक काम हो गई थी लेकिन समय बीतने के बाद लोग हादसा भूल गए और भीड़ फिर बढ़ने लगी | लेकिन मंगलवार को फिर घटना घटने के बाद प्रशासन ने उक्त घाट पर चेतावनी बोर्ड के अलावा बैरेक्टस के सहारे घाट के रास्ते को बंद कर दिया है | लेकिन नहाने वाले लोग पोस्ट ऑफिस घाट की तरफ से घाट पर जा रहे है और चेतावनी बोर्ड को पढ़कर नजर अंदाज कर रहे है| शाम होते ही बच्चे, महिलाएं और नौजवान जान की परवाह करे बिना घाट पर नहाने जा रहे है | प्रशासन के चेतावनी के बाद भी हर्बल पार्क/पोस्ट ऑफिस घाट को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर मिनी गोवा के नाम से प्रमोट किया गया है | क्या प्रशासन आगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगा कि ताकि लोग प्रतिबंधित घाट पर नहाने न पहुँच सके या बैरेक्टस के भरोसे घाट का रास्ता बंद रहेगा |
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details