Monday 23-12-2024

आंगनबाडी केन्द्र का संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने किया औचक निरीक्षण

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Tuesday Jun 18 2024
  • / 581 Read

आंगनबाडी केन्द्र का संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने किया औचक निरीक्षण


संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम संभाग एच०के०शर्मा ने मंगलवार को जिला नर्मदापुरम अंतर्गत् महिला एवं बाल विकास परियोजना-नर्मदापुरम ग्रामीण में संचालित आंगनबाडी केन्द्र पवारखेड़ा बस्ती, पवारखेड़ा फार्म, ब्यावारा-2, ब्यावारा-3 एवं ब्यावरा-4 का औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान संबंधित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से आंगनबाडी केन्द्र संचालन एवं हितग्राहियों को प्रदाय की जा रही आईसीडीएस की सेवाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी ली गई। उन्‍होंने माह जून-2024 में 18 से 28 जून तक आयोजित हो रहे शारीरिक माप अभियान का अवलोकन किया। आंगनबाडी केन्द्र में उपस्थित बच्चों का रेण्डम आधार पर समक्ष में वजन एवं उँचाई ली जाकर शारीरिक माप लिया तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा पोषण ट्रेकर एप में दर्ज बच्चों के वजन एवं उँचाई का सत्यापन भी किया। संयुक्त संचालक द्वारा बच्चों का सही-सही शरीरिक माप लेने तथा शुद्ध व सटीक ऑकड़े पोषण ट्रेकर एप में दर्ज करने हेतु निर्देश दिये गये। उन्‍होंने कुपोषित बच्चों पर विशेष निगरानी रखनेआवश्यक उपचार कराने तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने हेतु निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता को नियमित रूप से समय पर आंगनबाडी केन्द्र खोलने एवं बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार समय पर गर्म ताजा पका नाश्ता / भोजन प्रदाय करने तथा समस्त पात्र हितग्राहियों को आईसीडीएस की सेवाओं से लाभांवित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share News


खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details


Our Facebook Page