Saturday 02-08-2025

ग्रामीणों की शिकायत पर किए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Friday Jun 21 2024
  • / 640 Read

ग्रामीणों की शिकायत पर किए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया

प्रशासन ने तहसील सिवनी मालवा के ग्राम हिरन खेडा रा.नि.मे. सतवासा में (छोटा घास मद) की  शासकीय भूमि ख.न. 276 रकवा 0.352 हैक्‍टेयर पर संदीप पिता महेश द्वारा ट्रेक्टर से बखर कर किए जा रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही की है। संदीप द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को रोककर समझाईश देते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। मौके पर नायब तहसीलदार, पटवाटी, ग्राम सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। उल्‍लेखनीय है कि हिरनखेडा के सरपंच एवं ग्रामवासियों ने कलेक्‍टर को शिकायत की थी कि गांव के पशु शमशान की शासकीय भूमि जिले सौंधनी कहा जाता है। वहां पर अति‍क्रमण किया जा रहा है। शिक्षक महेश हरियाले ने जमीन पर अतिक्रमण किया है, गांव वालों के विरोध करने पर एससी एक्‍ट फसाने की धमकी देता है। नायब तहसीलदार सिवनीमालवा ने बताया कि कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकर्ता द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। 

Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page