महर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोहों में जिले के 17 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
इटारसी-महर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोहों आज स्वर्गीय प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में स्वर्गीय भैयाजी चन्ने स्मृति सेवा न्यास इटारसी द्वारा आयोजित किया गया।इस अवसर पर नर्मदापुरम जिले के 17 प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक चैनलों के ब्यूरोचीफ रिपोटर एवं फोटो जर्नलिस्ट का सम्मान किया गया। रविवार को स्वर्गीय प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन इटारसी में महर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह स्वर्गीय भैयाजी चन्ने स्मृति सेवा न्यास द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि नारद के चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर किया गया। आमंत्रित मुख्य अतिथि पंकज जैन समाजसेवी,अध्यक्ष ललित अग्रवाल समाजसेवी और मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुदीप शुक्ल वरिष्ठ पत्रकार भोपाल ,सन्तोष नूरिया विभाग प्रचार प्रमुख नर्मदापुरम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को सबोधित भी किया।समिति द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया।इस अवसर पर नर्मदापुरम जिले के नर्मदा पुरम के पांच सिवनी मालवा के पांच एवं इटारसी के सात अनुभवी पत्रकारों का सम्मान किया गया।
सम्मान पाने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजेन्र्द सिंह ठाकुर नर्मदापुरम, मंजू ठाकुर इटारसी, शैलेन्द्र कौरव न्यूज18 नर्मदापुरम, मनोज कुंडू पत्रिका इटारसी, रामभरोस मीणा दैनिक भास्कर नर्मदापुरम, इन्द्रपाल सिंह न्यूज 24 नर्मदापुरम, नरेन्र्द कुशवाह दैनिक भास्कर, राहुल शरण रीजनल वाइस इटारसी, अरविंद शर्मा नवदुनिया इटारसी, कन्हैया गोस्वामी डीजीयाना न्यूज इटारसी, अभिषेक गौर जी न्यूज नर्मदापुरम,राहुल अग्रवाल न्यूज नेशन नर्मदापुरम, रामशंकर दुबे सिवनी मालवा,नंदकिशोर व्यास सिवनी मालवा,विनीत राठी सिवनी मालवा,राजू राठोर सिवनी मालवा एवं सुरेंद्र गौर सिवनी मालवा शामिल थे। सभी सम्मानित पत्रकारों को शाल ,श्रीफल,ट्राफी एवम सम्मान पत्र दिए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में , निर्मल सिंह राजपूत,व्यवसायी विष्णु डैनी पांडे,सन्दीप खण्डेलवाल,राजा तिवारी के साथ अन्य गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम में स्वागत भाषण मनोज राय एवं आभार प्रदर्शन छवि सोनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन युवा पत्रकार हरिभूमि समाचार पत्र के इटारसी ब्यूरोचीफ भूपेंद्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details