नर्मदापुरम।अखिल भारतीय पासी समाज नर्मदापुरम ने वरिष्ठ शिक्षक तुलसीराम बावरिया को सामाजिक कार्यों सहित शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने, उत्कृष्ठ कार्यों को लेकर सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पासी समाज के जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद कैथवास, उपाध्यक्ष भगवान दास बावरिया, सचिव महेश बावरिया, नीरज कैथवास, चीनी बावरिया, गोलू बावरिया, प्यारेलाल बावरिया, राम सुरजन बावरिया, जगदीश बावरिया, सीताराम बावरिया, पवन बवारिया, प्रदीप बावरिया,प्रकाश बावरिया सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।
अवगत हो कि सेवानिवृत शिक्षक तुलसीराम बावरिया का जन्म एक साधारण परिवार में 1 जुलाई 1962 को ग्राम मालाखेड़ी में हुआ था। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार होकर आपने शिक्षा पूर्ण कर नवंबर 1984 को शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। आपकी शुरू से ही रुचि शिक्षा के प्रति विशेष होने से ग्रामीण अंचलों के बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए प्रोत्साहित करते थे। आपने हरदा के खिड़कियां, धनगांव सहित सोनतलाई ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाई। सितंबर 1992 में आप होशंगाबाद के रेसलपुर शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ हुए। इसके उपरांत आप पांजराकला एवं जासलपुर के विद्यालय में भी पदस्थ रहे। नवंबर 2010 से शासकीय माध्यमिक शाला मोहारी (डोलरिया)में पदस्थ होकर 30 जून 2024 को आप सेवानिवृत हुए हैं। समाज में तुलसी मासाब के नाम से प्रसिद्ध हुए शिक्षक श्री बावरिया अपने शिक्षण कार्य के अतिरिक्त मिले समय में आप समाज सेवा का कार्य और गायत्री परिवार से जुड़े रहते हुए जीवन निर्माण के संदेश एवं सक्रिय प्रयासों से समाज में ऊर्जा एवं ओज का संचार करते रहे हैं। स्वजाति पासी समाज संगठन को भी आप समय-समय पर अपने सार्थक प्रयासों से समाज उत्थान के लिए भी कार्य करते रहे हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्यों सहित समाज उत्थान में उत्कृष्ट से व्यापार समाज ने नागरिक अभिनंदन भी किया। सेवानिवृत्ति पर मालखेड़ी क्षेत्र स्थित शगुन मैरिज गार्डन में नागरिक अभिनंदन एवं समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतको , परिचितों, सामाजिक बंधुओ सहित परिजनों, इष्ट मित्रों ने अभिनन्दन समारोह में पहुंचकर सेवानिवृत हुए शिक्षक तुलसी मस्साब को शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित की हैं । सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला पत्रकार सीमा कैथवास ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक तुलसी मास्साब समाज उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहे हैं। आपने शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में अलख जगाई है। ग्रामीण परिवेश के बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह उत्सर्जित कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और आपने शैक्षणिक कार्य के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाकर शिक्षा से जोड़कर साक्षर करते हुए समाज को एक दिशा देने का कार्य किया है। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। अब सेवानिवृत्ति उपरांत आप समाज को एक नई दिशा देने का कार्य भी करेंगे।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details