नर्मदापुरम। जिले के सिवनी मालवा में समेरिटंस स्कूल की शाखा का विधिवत शुभारंभ सोमवार को किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य योगेश रिछारिया और शिक्षकों ने मंगल तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया। उन्हें अल्पाहार दिया गया। इस बारे में ग्रुप के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि यह ग्रुप की आठवीं शाखा है। इसके पहले पिछले सत्र में इटारसी में स्कूल प्रारंभ किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा वि संस्कार देना है। इसके लिए हमारे प्रयास सतत जारी रहेंगे। इस मौके पर अभिभावक भी उपस्थित रहे। अभिभावकों का कहना था कि हमे विश्वास है कि अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार समेरिटंस ग्रुप यहां भी बच्चों को शिक्षा के साथ सनातन संस्कार देने में सफल होगा। उन्होंने विद्यालय प्रारंभ पर विद्यालय परिसर को शुभकामनाएं दीं।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details