Monday 23-12-2024

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित हुआ नर्मदापुरम का शासकीय नर्मदा महाविद्यालय महाविद्यालय के उन्नयन होने से विद्यार्थियों की अब उच्च शिक्षा होगी और बेहतर

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Saturday Jul 13 2024
  • / 188 Read

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित हुआ नर्मदापुरम का शासकीय नर्मदा महाविद्यालय महाविद्यालय के उन्नयन होने से विद्यार्थियों की अब उच्च शिक्षा होगी और बेहतर

नर्मदापुरम l मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन किया जा रहा है। इस योजना में नर्मदापुरम के शासकीय नर्मदा महाविद्यालय का उन्नयन हुआ है। नर्मदापुरम के महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उन्नयन होने से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य विषयों को पढ़ाया जाएगा।


      प्राचार्य शासकीय नर्मदा महाविद्यालय ओएन चौबे ने बताया कि महाविद्यालय का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन हुआ है। इसके उन्नयन होने से अब इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बहु संकाय अध्यापन शुरू की गई है। बच्चों के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यहां पर भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ी पुस्तकों का भी प्रदर्शन रहेगा। यहां पर अध्यन-अध्यापन की सुविधा रहेगी। भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत विद्यार्थियों को वेद, पुराण से संबंधित सारी सामाग्री की सुविधा दी जाएगी। साथ ही म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी की जो पुस्तकें प्रकाशित होती है उनका भी स्टॉल लगाया जाएगा। प्राचार्य श्री चौबे ने बताया महाविद्यालय में विद्या वन बनाया जा रहा है, विद्या वन में विद्यार्थी और आम नागरिक भी अपने परिवारजनों के नाम से पौधारोपण कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को आकर्षक बनाया जा रहा है। पूरे परिसर में रंगरोगन किया गया है। साथ ही संभाग स्तरीय महाविद्यालय होने के कारण यहां विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा की कार्य योजना भी बनाई गई है। प्राचार्य श्री चौबे ने बताया है महाविद्यालय में कुछ विशेष विषय खोले गए हैं। क्रिप्स के अंतर्गत बी.कॉम बीएफएसआई खोला गया है, जिससे विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत जॉब की गारंटी होगी। इसी प्रकार से महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की सुविधा मिलेगी। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलेगा। उत्कृष्ट मार्गदर्शन मिलने पर विद्यार्थी अपनी पूरी पढ़ाई पूरी करने के बाद उसको 100 प्रतिशत जॉब की गारंटी होगी और वह अपना स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकें।


कल रविवार को होगा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह  


प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्‍सीलेंस नर्मदापुरम का उद्घाटन समारोह रविवार अपरान्ह 01:45 बजे से स्‍कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री  राव उदयप्रताप सिंह के मुख्‍य आतिथ्‍य में संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनीमालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी करेंगे। प्राचार्य शा0 नर्मदा महाविद्यालय डॉ ओ.एन चौबे ने इस अवसर पर समस्त नगरवासियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है।

Tags :

Share News


खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details


Our Facebook Page