Saturday 02-08-2025

शांति निकेतन मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवीन छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Saturday Jul 13 2024
  • / 422 Read

शांति निकेतन मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवीन छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई

नर्मदापुरम। शांति निकेतन मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवीन छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया मौजूद रही। स्कूल के प्राचार्य डॉ. के एम जार्ज एवं चेयरपर्सन श्रीमती ग्रेस जॉर्ज द्वारा राज्यसभा सांसद माया नारोलिया का पुष्प गुच्छ एव शाल श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया गया। सर्वप्रथम शाला के बैंड द्वारा राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया को सलामी दी गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलंन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम शाला नायक के रूप में आयुष तिवारी एवं शाला उपनायक के रूप में महक मौर्या को शपथ दिलाई गई एवं शाला ध्वज प्रदान किया गया। बेस्ट हाउस कैप्टन के रूप में अभिराज सिंह राजपूत एवं उप कप्तान के रूप में माधव कुमार, एक्सीलेंट हाउस के कप्तान के रूप में रोहन चंद्र मौर्या एवं उप कप्तान के रूप में हर्ष नारायण मिश्रा, मेरीटोरियस हाउस कप्तान के रूप में कुमारी तन्वी ठाकुर एवं उप कप्तान के रूप में आराध्या मेहतो, रैंक होल्डर्स कप्तान के रूप में विधान जैन एवं उप कप्तान के रूप में आद् या टंडन ने शपथ ग्रहण की। खेल कप्तान के रूप में प्रियांश कुमार चौहान एवं उप कप्तान के रूप में सौम्या जाट तथा कल्चरल मिनिस्टर के रूप में निहारिका कीर एवं उप कप्तान के रूप में नूपुर ने शपथ ग्रहण की। बेस्ट हाउस इंचार्ज टीचर श्रीमती रंजना लक्ष्मण, एक्सीलेंट हाउस सिल्विया पीटर, मेरीटोरियस हाउस ऋषभ मेवारी, रैंक होल्डर्स हाउस सुश्री अर्पिता लक्ष्मण, क्रीडा विभाग इंचार्ज रिजु राजन एवं कल्चरल टीचर इंचार्ज संगीत शिक्षक अशोक सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि शांतिनिकेतन स्कूल अपने 43 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुका है एवं अपने 44 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन 44 वर्षों में शांतिनिकेतन मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पदों पर पहुंचकर नर्मदापुरम नगर का गौरव बढ़ाया है। मैं आशा करती हूं कि शपथ ग्रहण के पश्चात कैबिनेट के सभी मेंबर्स अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और शाला की गौरवमयी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। इस संपूर्ण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था की हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डा हेमलता पुरोहित द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में सुश्री अर्पिता लक्ष्मण द्वारा आभार व्यक्त किया गया। शाला की को ऑर्डिनेटर सुश्री संगीता बोरासी के निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।


Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page