Saturday 02-08-2025

लंबित देयकों का भुगतान सात दिवस में कर देवें, संभागायुक्त ने संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Tuesday Jul 16 2024
  • / 337 Read

लंबित देयकों का भुगतान सात दिवस में कर देवें, संभागायुक्त ने संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश


नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में नर्मदापुरमबैतूल एवं हरदा जिले के जिला खनिज अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावशील कार्रवाई करें। अवैध खनिज उत्खनन पर निरंतर करवाई होती रहे। संभागायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की वह अपने जिले की उन फटाका फैक्ट्रीयों की जांच करें जिनके लाइसेंस निरस्त कर दिये गये है। जांच के दौरान यह देखें कि क्या वाकई में फैक्ट्री बंद है या चालू है। उन्होंने कहा कि सभी पटाखा फैक्ट्री की रेगुलर चेकिंग होती रहे।

      संभागायुक्त श्री तिवारी ने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लंबित देयको को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें । टीए बिल,  मेडिकल बिलडीएकिसी भी निर्माण कार्य का देयक  अगर संबंधित व्यक्ति या संस्था ने प्रस्तुत कर दिया है तो ऐसे देयको का भुगतान सात दिवस में करना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की किसी भी कार्य में अनावश्यक रूप से देयको को पेंडिंग ना रखा जाए। तत्काल भुगतान की करवाई सुनिश्चित की जाए। लेट भुगतान से शासन एवं कार्यालय की छवि खराब होती है।

      श्री तिवारी ने संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा को निर्देश दिए की वे यह सुनिश्चित करें कि सभी बीईओ एवं बीआरसी कार्यालय की बजाय फील्ड में अधिक दिखें। स्कूलों का भ्रमण एवं निरीक्षण ज्यादा से ज्यादा करें। संभागायुक्त ने कहा कि वे स्वयं स्कूलों के भ्रमण के दौरान स्कूलों की अनिवार्य रूप से निरीक्षण पंजी चेक करेंगे और यह देखेंगे की बीईओ एवं बीआरसी ने स्कूल का कितनी बार भ्रमण कर निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का कार्य बच्चों को शिक्षा देना है यदि वह वही कार्य ठीक से नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। संभागायुक्त ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।

      हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा करते हुए श्री तिवारी ने निर्देश दिए की जिन जिलों ने लक्ष्य अनुरूप राशि एकत्रित नहीं की है वह राशि एकत्रित कर जिला सैनिक कल्याण विभाग को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय सीमा की बैठक में निर्धारित समय पर आना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने कहां की समय सीमा की बैठक में आने से पूर्व सभी अधिकारी अपने प्रकरणों की एक बार अच्छे से समीक्षा कर लें और प्रकरण के निराकरण का जवाब संतोषजनक देंअन्यथा एससीएन जारी किया जाएगा ।

       श्री तिवारी ने कहा कि जिन प्रकरणों में प्रतिवेदन एवं जांच रिपोर्ट आ जाती है उन प्रकरणों में खात्मा लगाया जाए ।

      संभागायुक्त श्री तिवारी ने नामांतरण बंटवारा ई केवाईसी नक्शा तरमीम के प्रकरणों के निराकरण के लिए 31 अगस्त तक चलाए जा रहे हैं राजस्व महा अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस अभियान में खसरे को समग्र एवं आधार से लिंक अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने पीएचई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपनी नल जल योजना की निरंतर मॉनिटरिंग करें।

संभागायुक्त श्री तिवारी ने कहा कि महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका लगाया जाए और इसके लिए बालिकाओं के माता-पिता को जागरूक किया जाए।

      उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी और स्कूल समय पर खुले। जनजाति कार्य विभाग के छात्रावास में सभी व्यवस्था सुचारू रूप से रहे। श्री तिवारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय आए।

      समय सीमा की बैठक में अपर आयुक्त आर पी सिंहउपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त उपायुक्त विकास जीसी दोहर सहित संभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

Share News

NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash NewsFlash

खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details

Our Facebook Page