नर्मदापुरम में प्रियांशी एजुकेशन के अंतर्गत संचालित FVTRS फंक्शनल वोकेशनल ट्रेंनिंग एंड रिसर्च सोसायटी के द्वारा वर्ल्ड यूथ स्किल डे के अवसर पर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला अस्पताल से नोडल अधिकारी प्रियंका दुबे, DSRC से विवेक पटवा, रेड क्रॉस सोसायटी से शेरसिंह बड़कुर, जन शिक्षण संस्थान समिति के डायरेक्टर विनीत जी एवं प्रोग्राम ऑफिसर मोहन मैथिल एवं प्रियांशी TI परियोजना से प्रोग्राम मैनेजर मीनाक्षी बाथरी की गरिमामय उपस्थिति में सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी कार्यालय में युवा प्रतिभागियों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता शुरू की गई जिसमें प्रियांशी एजुकेशन के स्टाफ एवं OST स्टाफ ने सहयोग किया। फंक्शनल वोकेशनल ट्रेंनिंग एंड रिसर्च सोसायटी की ट्रेनिग प्रभारी श्रद्धा दयाल ने संस्था द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण से संबंधित युवाओं को नि:शुल्क स्किल ट्रेनिंग प्रदान करवाना और साथ ही साथ आगे चलकर युवाओं को रोजगार दिलवाने में सहायता की जानकारी दी।
वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर जिला अस्पताल OST में आयोजन किया गया जिसमें युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों जिसमें प्रिया प्रजापति को रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तथा प्रिया राजपूत को मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से उनकी कला का सम्मान कर पुरस्कार वितरण किया गया। सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया, इस अवसर पर प्रीति, आरती, संदीप साहू, आशीष, नारायण विश्वकर्मा, विनोद सप्रे, आशा बाथरी, ममता मण्डल, सोनू गौर आदि उपस्थित रहे अंत में श्रद्धा दयाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details