Monday 23-12-2024

शिकायतकर्ता को धमकी देने वाले एसडीओ दिलीप कुमार मराठा निलंबित

Posted By Vinod Kewat
  • Updated Sunday Sep 08 2024
  • / 337 Read

शिकायतकर्ता को धमकी देने वाले एसडीओ दिलीप कुमार मराठा निलंबित

उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन विभाग के एसडीओ दिलीप कुमार मराठा को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले युवक को धमकी देने पर निलंबित कर भोपाल अटैच कर दिया गया है। शिकायतकर्ता को धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के बाधंवगढ़ टाइगर रिजर्व  के डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश कुमार वर्मा ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही थी। वायरल ऑडियो में सी.एम. हेल्पलाईन में दर्ज शिकायत पर शिकायतकर्ता को दिलीप कुमार मराठा, प्रभारी सहायक वन संरक्षक द्वारा धमकी भरे शब्दो का उपयोग कर अभ्रद व्यवहार किया गया। इस संबंध में मुख्य वनसंरक्षक  एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में श्री मराठा द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई हैं। जिसके चलते राज्य शासन द्वारा दिलीप कुमार मराठा, प्रभारी सहायक वन संरक्षक सहायक संचालक, बाधंवगढ़ टाइगर रिजर्व को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 में निहित प्रावधान के तहत निलंबित कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन भवन, भोपाल कार्यालय में अटैच किया गया है। निलंबन काल में श्री मराठा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

यह है मामला

जानकारी के अनुसार अजय कुमार यादव नामक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने फर्जी नामों से विस्थापन मुआवजा राशि ले रहे है। गढ़पुरी गांव के कुछ लोग नाम बदलकर सरकारी सुख-सुविधा का लाभ ले रहे थे, जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी। जिसकी जांच एसडीओ दिलीप मराठा कर रहे थे। शिकायतकर्ता का आरोप है एसडीओ मराठा ने धमकी देकर कहा जो कर सको कर लेना। 


Share News


खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page

नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details


Our Facebook Page