नर्मदापुरम l दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सेना कैंप में नर्मदापुरम के तालनगरी की कुमकुम दुबे ने फायरिंग कॉम्पटीशन में ऑल इंडिया स्तर पर सेकंड स्थान हासिल किया है। कुमकुम ने बताया कि आल इंडिया पंजाब/हरियाणा डायरेक्ट्रेट ने फायरिंग कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान हासिल किया है। वही एमपी/सीजी डायरेक्ट्रेट को सेकेंड और उत्तरप्रदेश डायरेक्ट्रेट को तृतीय स्थान मिला है। कुमकुम की सफलता पर ईस्ट मित्रों, परिजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। आपको बता दे कि दिल्ली में 2 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप में नर्मदापुरम के ताल नगरी की रहने वाली कुमकुम दुबे का चयन फायरिंग कंपटीशन के लिए हुआ था। कैंप में पूरे भारत से लगभग 1550 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए थे।सभी कैडेट्स ने नेशनल लेवल पर अलग-अलग कॉम्पटीशन फायरिंग, ऑप्टिकल, मेपरीडिंग, हेल्थ एंड हाइजीन सहित अन्य कॉम्पटीशन में प्रदर्शन किया। वही नर्मदापुरम जिले के 13 एमपी बटालियन के 06 एनसीसी कैडेट्स का चयन ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप के लिए हुआ था। जिसमे नर्मदापुरम जिले के छोटे से गाँव तालनगरी से कुमकुम दुबे भी शामिल हुई थी।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details