नर्मदापुरम। नर्मदापुरम इटारसी विधायक सीताशरण शर्मा ने नर्मदापुरम क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के और कानून व्यवस्था बनाने व कानूनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा है। उक्त संबंध में विधायक शर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि नर्मदापुरम ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने और कार्यवाही करने के लिए आई जी मिथलेश मिश्रा और एस पी गुरकरण सिंह से मुलाकात की और शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जुआ, आईपीएल सट्टा, ऑनलाइन गेमिंग, अवैध शराब के धंधे और अतिक्रमणकारियो द्वारा फैल रही अराजकता पर रोक लगाने के लिए पत्र दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, भाजपा नेता लोकेश तिवारी, राजेश अत्रे, अर्पित मालवीय सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि विगत रविवार के शाम को अवैध शराब के धंधे में लिप्त महिला और उसकी बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई जिससे शहर में भय का माहौल है। पिछले दो माह में नर्मदापुरम के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की वजह से चार हत्याएं हो चुकी हैं। विगत दिनों ग्राम बंडुआ में जिस बोलेरो से अपराधी नर्मदापुरम से बंडुआ गए थे उसकी भी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं विधायक श्री शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा त्रैमासिक बैठक में भी अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के नाम स्थान सहित जानकारी पुलिस प्रशासन को मेरे द्वारा अवगत कराया गया लेकिन खेद का विषय है कि इस पर कोई नियंत्रण नहीं किया गया। विधायक श्री शर्मा ने नर्मदापुरम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अविलंब कानून व्यवस्था बनाए रखने और सख्ती से प्रशासनिक करने के लिए पत्र सौंपा है ताकि जनता निर्भय होकर रह सके।
अतिक्रमणकारियों में डर नहीं है : विधायक श्री शर्मा
शहर में सबसे ज्यादा अराजकता अतिक्रमण से फैल रहीं है। नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाते हैं लेकिन दो घंटे बाद फिर वो लोग कब्जा कर लेते हैं। अतिक्रमणकारियों को कोई भय नहीं है। जनता का निकलना मुश्किल हो गया है बाहर के बहुत से लोग आ गए हैं जिनसे क्राइम बढ़ रहा है।
खबर पर प्रतिक्रिया /कमेन्ट करने के लिए लॉगइन करे Login Page
नए यूजर जुडने के लिए डिटेल्स सबमिट करे New User's Submit Details